भारी बारिश के चलते नदी नाले आए उफान पर
नवील वर्मा ब्यूरों
शाहपुर- बैतूल जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले आए उफान पर है। शाहपुर क्षेत्र में कल रात से भारी बारिश बरसात चालू है जिसके कारण शाहपुर के सभी नदी नाले उफान पर है जिससे आवागमन अवरुद्ध हुआ है। सुबह 8 बजे से सुखी नदी 3 बजे तक मगरडोह नदी भी सुबह 9 बजे से 12:30बजे तक उफान पर थी।धार नदी खबर लिखते तक उफान पर थी। शाहपुर के पास दैयद बाबा के पास एक घंटा तक रपटा पर पानी आ गया था।