गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान की गतिविधियां का संचालन वार्ड नं. 01 से किया प्रारंभ
आशीष उघड़े
सारनी। गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम के आदेशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के के भावसार के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 01 से अभियान स्थानीय जन प्रतिनिधि ,सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सहायता समुह के सहयोग से चलाया गया कार्यक्रम के तहत वार्ड के अलग-अलग स्थानों पर भ्रमण कर तीन स्थानों पर चैापाल लगाकर तीन गतिविधियां की गई जिसमें स्वच्छता की शपथ के तहत् अलग- अलग ग्रुपों में 56 नागरिकों एवं वार्ड नं 30 में 20 नागरिकों कोे स्वच्छता की शपथ सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करतें हुये दिलाई गयी तथा वार्ड में भ्रमण कर गायत्री स्वयं सहायता समुह के सहयोग से व्यक्तिगत शौचालय का रखरखाव ,साफ-सफाई एवं उपयोग, खुलें में शौच न जाने, के संबंध में जनजागरूक अभियान चलाया गया।
वार्ड भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर पाये गये कचरे के छोटे-छोटे ढेरों को उठवा कर उचित निपटान किया गया। निकाय आम नागरिकों से अपील करती है कि आइये स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर मध्यप्रदेश बनाने के लिए अपने शहर से गंदगी दूर करने की शपथ लेते हैं। इस् लिंक पर जाइए https://forms.gle/tT3zFrX59T7Y5zv47 लिंक में संभाग भोपाल शहर सारनी को सेलेक्ट कर अधिक से अधिक शपथ लेकर ‘‘गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेे। गतिविधियों में निकाय के रंजीत डोंगरें, निराकार सागर, संदीप डोंगरे, किषोरी सोना, श्याम सोनी एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहें।