सिवनी मालवा हिरणखेड़ा के लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग पर किया घेराव
प्रवीण गौर
विधानसभा सिवनीमालवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिरणखेड़ा के लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग का घेराव किया। ग्राम हिरण खेड़ा सोमालवाड़ा मकोडिया खुटबासा में बिजली से हुए परेशान लोगों ने बिजली ऑफिस सिवनी मालवा में धरना प्रदर्शन किया जिसमें जे ई जी को गांव में बिजली से होने वाली सभी समस्याओं से अवगत कराया एवं इसमें जल्द से जल्द सुधार हो ऐसा आग्रह किया ग्राम के लोगों ने बताया कि हिरण खेड़ा में यह 4 महीने से हमने बिजली विभाग को पहले अवगत करा दिया गया था ।
इसके बावजूद भी हमारी समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया बहुत परेशान कर रहे हैं छोटे-छोटे बच्चों की घर में परेशान होते हैं बिजली न होने पर मच्छर से परेशान
अगर ऐसी स्थिति में हमारी कौन सुनेगा ।बिजली विभाग हमारी नहीं सुनेगा तो हम इससे बड़ा आंदोलन करेंगे।