पन्ना : सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा,मकान के उड़े परखच्चे,हुआ लाखों का नुकसान
पन्ना से विकास सेन की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई तहसील की करही मोड़ में तलैया के पास रहने वाले कित्तू तिवारी के मकान में अचानक सिलेंडर फटने से मकान के परखच्चे उड़ गएऔर मकान में आग लग गई इस घटना में मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और मकान में रखा हुआ लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया लेकिन तब तक मकान में रखा हुआ पूरा सामान जलकर खाक हो गया मकान मालिक ने बताया मकान में लाखों का सामान था तथा उन्होंने आग को जानबूझकर लगाने का संदेह जताया तथा पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।