150 से ज्यादा फोर व्हीलर मे आए रमेश कुमार सिंह के समर्थक
चंद्रमणि विश्वकर्मा जिलाब्यूरों अनूपपुर
चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति, अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं विधायकों के दल के सामने रमेश कुमार सिंह के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में सबसे ज्यादा फोर व्हीलर में आए जय कांग्रेस, जय जय कमलनाथ, हम सब रमेश की टीशर्ट, टोपी, मास्क, और गमछा पहने अपनी उम्मीदवारी पर्यवेक्षकों के सामने जताई पहली बार अनूपपुर के ग्राम पिपरिया में इतनी बड़ी संख्या में रमेश कुमार सिंह के समर्थक देखने को मिले जिनका नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ साथी दीपक पांडे ने किया।