अभाविप ने मनाया 72 वां स्थापना दिवस
स्वप्निल जैन ब्यूरों
खनियांधाना।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खनियांधाना ने राष्ट्रीय विधार्थी दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते बर्चुअल कार्यकृम को संबोधित करते हुए
सयोंजक मयंक जैन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही निरंतर छात्र हित और राष्ट्र हित मे कार्य करता है आज कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन ने इसे विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन बना दिया है विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है एवं राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाला संगठन है एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रभान सिंह ने बताया कि परिषद ने अपने 72 वर्ष पूरे कर लिए हैं आज पूरे देश में एबीवीपी के तीस लाख सक्रिय कार्यकर्ता हैं जो प्रत्येक नगर महानगर इकाई में शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहते हैं और विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र हित में काम करते हैं
कार्यकृम में खनियांधाना से प्रभान सिंह, मयंक जैन,मोहन झा, रोहित यादव, रूपेश प्रजापति, अनुभव जैन ,मयंक शर्मा, रितिक कर्ण ,एवं विस्तार केंद्र बामौरकलां से आशीष श्रीवास्तव, शुभम जैन ,आर्जव जैन कामेश भार्गव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए