गुरुपूर्णिमा एवं मानवसेवा के 104 वे दिन सत्येन्द्र शर्मा ने गौमाता को भोग लगाया
मनोहर
ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के दिशा निर्देशन में समस्या आपकी संघर्ष हमारा कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा एवं टीम के द्वारा आज मानवसेवा के 104 वे दिन एवं गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लाल टिपारा गौशाला में गौमाता को भोग लगाया।
सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि सांसद श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कुशल मार्गदर्शन में आज भी जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है समस्या आपकी संघर्ष हमारा के वार्ड अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी अपने घर भोजन के पैकेट बनवा कर प्रति दिन अपने घर के आसपास जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण कर रहे, समिति के सदस्यों का मानवसेवा करना दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया है प्रत्येक सदस्य अब इस मानवसेवा को निरन्तर जारी रखना चाहता है ताकि किसी न किसी रूप में दान पुण्य करता रहे।
सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन खुलने की वजह से सेवा कार्य सीमित कर दिया गया है लेकिन बंद नहीं किया गया है जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य जारी है, और प्रतिदिन समिति के सदस्य अलग अलग स्थानों पर भोजन वितरण का कार्य कर रहे है ताकि यह क्रम टूटे नहीं और मानवसेवा जारी रहे।
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लाल टिपारा के संत श्री ऋषभदेवानन्द जी महाराज एवं श्री सुरेश चंद्र शात्री एवं श्री ब्रह्मदत्त शास्त्री जी का सत्येन्द्र शर्मा एवं सदस्यों ने आशीर्वाद लिया।
आज सत्येन्द्र शर्मा के साथ जिला संगठन महामंत्री अभिषेक सिंघल गौरव शर्मा गौरव सिंघल श्याम अग्रवाल नितिन अग्रवाल राजेश तिवारी राजेन्द्र शर्मा, आशीष राणा राहुल पटेल गौरव योगी शिवकुमार सविता सचिन स्यामल दीपक चौहान आकाश भदौरिया अजय सोनी मनोज शर्मा मोनू विक्की जेन सचिन शर्मा अभिषेक वर्मा कृष्णकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे।