पिकअप और बाइक की भिड़त , बाईक चालक गंभीर
बैतूल से अलकेश साहू की रिपोर्ट
बैतूल से भैसदेही मार्ग पर ताप्ती और केरपानी के बीच दादू ढाना जोड़ पर बाईक और पिकअप की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे बाईक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक रातामाटी निवासी शिवपाल वरकड़े बताया जा रहा है। जिसे 108 की मदद से बैतूल जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बता दे कि ताप्ती और केरपानी के बीच खतरनाक मोड़ और घाट सेक्शन पर नौसिखिये वाहन चालकों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिन पर प्रशासन को सख्ती के साथ लगाम लगाने की आवश्यकता है।