जब लोग महामारी के डर से घरों में बंद थे,तब किसानों ने जान की परवाह किए बगैर फसल पैदा की देश के लिए -भारतीय किसान संघ
प्रवीण मलैया ब्यूरों
घोड़ाडोंगरी- भारतीय किसान संघ मध्य भारत प्रांत जिला बैतूल के द्वारा किसानों की वर्तमान समस्याओं के संबंध में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया l इस पत्र में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बैतूल अशोक मलैया द्वारा किसानों की समस्या से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराने की कोशिश की है l
कोरोना महामारी के चलते जब लोग महामारी के डर से घरों में बंद थे l प्राइवेट चिकित्सक भी अपने-अपने दरवाजे बंद कर घरों में दुबक गए थे ऐसे समय में किसानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फसल पैदा कर देश का भंडार भरने का कर्तव्य को निभाया है इसके बावजूद भी कई किसान अपनी फसल को लेकर कई तरह के समस्याओं से जूझ रहे हैं l