ट्रक एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया
मनीष मालवीय ब्यूरों
होशंगाबाद इटारसी // केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाने खिलाफ गुरूवार को ट्रक एसोसिएशन इटारसी के सदस्यों ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना वायरस के चलते वैसे ही पूरा धंधा चौपट हो गया। ऐसे में तेल की कीमतें बढ़ाकर वाहन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम करने के बजाए आए दिन बढ़ा रही है। तेल की कीमतों के बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में चीजें और भी महंगी हो जाएंगी।
ट्रक एसोसिएशन इटारसी ने सरकार से तेलों की कीमतें कम करने की मांग की है। ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने तेल की कीमतों को कम करने को लेकर एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा। इससे पहल ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपना विरोध जताया ,प्रदर्शन जारी है।