राज्यसभा चुनाव का मतदान प्रारम्भ- सीएम शिवराज सिंह ने किया मतदान , समर्थकों ने सिंधिया को दी अग्रिम बधाई
मनोहर
भोपाल- प्रातः मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव का मतदान प्रारम्भ हुआ है जिसमे सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डाला, दूसरा वोट गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा डाला गया ।
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद सदस्य के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं डॉ सुमेर सिंह सोलंकी को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवार चुना जाना तय है।
वही कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर कर भाजपा के सिर सत्ता का सेहरा पहनाने की भूमिका निभाने वाले सत्ता मेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सभा हेतु मनोनयन तय माना जा रहा है। जिस हेतु उनके समर्थकों में उत्साह है। ग्वालियर के समस्या आपकी संघर्ष हमारा कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को राज्यसभा सांसद सदस्य मनोनीत होने की अग्रिम शुभकामनाये प्रेषित की है।