अब तक नहीं हुआ गाँव में सेनेटाइजर का छिड़काव

प्रवीण मलैया ब्यूरों
घोड़ाडोंगरी- सोमवार की सुबह घोड़ाडोंगरी तहसील में स्थित पॉवर ट्रांसमिशन सारनी में कार्यरत ग्राम हीरा वाड़ी के 26 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने व् जिसकी कोई भी ट्रेवल्स हिस्ट्री ना मिलने से जहाँ शासन प्रशासन की नींद उड़ गई है। वही कन्टेनमेंट एरिआ और बफर जोन के ग्रामीण भी सहमे हुए है। हालांकि प्रशासन द्वारा ग्रामो में सतत संपर्क व् निगरानी की जा रही है। किन्तु पंचायतों द्वारा किये जाने वाले प्रयास नजर नहीं आ रहे। नाही गाँवों में मास्क के प्रयोग व् सोशल डिस्टेंस के पालन हेतु जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। नाही साफ़ सफाई की ओर ध्यान दिया जा रहा। और तो और अभी एक गांव को सेनेटाइज भी नहीं किया गया है।
इस सन्दर्भ में जागरूक नागरिक होने के नाते SCN न्यूज़ संवाददाता प्रवीण मलैया द्वारा ग्राम पंचायत मेंहकार के सचिव काशीराम जी को कॉल किया गया , किन्तु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसे लेकर ग्रामीणों में भी नाराजगी है।
इनका कहना है –
गाँवों में जल्द सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाएगा।
दानिश अहमद खान मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी