जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने गरीबो के दिए पट्टे को अमल में लाने विधायक से की गुजारिश अधिकारियों की लापरवाही से अधिकार से वंचित है
मोहम्मद आज़ाद
अजयगढ = अजयगढ़ में सन 90-91 में वन विस्थापन एवं वन अधिकार के तहत दीय गए गरीब परिवार को पट्टे अमल कराए जाने को लेकर जनपद उपाध्यक्ष ने विधायक को दिया आवेदन , आवेदन में लेख किया गया है कि st sc obc व अन्य के भूमि हीन परिवार को मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेती कर अपना जीवन यापन करने के लिए प्रयोजन के मध्यप्रदेश भू राजस्व सहित 1959 में यथा परिभाषित भूमि स्वामी अधिकार दिए गए थे।
आज तक खेती कर अपना जीवन यापन करते चले आ रहे है जिस पर शासन द्वारा कूप निर्माण डीजल पम्प आदि प्रदान किये गए सन 2000 से कंप्यूटर में दर्ज हुए रिकार्ड के कारण उन गरीब परिवारो को नकल एवं शासन की कोई योजना का लाभ नही मिल पा रहा है माननीय से अनुरोध है अजयगढ़ तहसील में गरीबो को दिये पट्टों को अमल करा कर कम्प्यूटर में दर्ज कराया जाए जिससे परिवार को उनका हक मिल सके।