लॉक डाउन का उल्लंघन करते भू माफिया 144 धारा का नहीं है डर खेल के मैदान पर है भू माफियाओं की नजर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जोरों पर
मोहम्मद आज़ाद
अजयगढ़ तहसील जिला पन्ना की ग्राम पंचायत नया गांव का हाई स्कूल नयागांव की शासकीय भूमि पर अनाधिकृत गांव के कुछ बाहुबली लोगों के द्वारा स्कूल की शासकीय खेल के मैदान पर अवैध कब्जा कर रहे हैं गांव की कुछ बहुल चार छह व्यक्तियों द्वारा स्कूल की जमीन को तार बारी लगाकर कब्जा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया के माध्यम से अजय गढ़ एसडीएम महोदय एवं तहसीलदार से अनुरोध करते हैं हाई स्कूल बच्चों के खेल के मैदान को बचाने की श्रीमान तहसीलदार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते इन बाहुबली व्यक्ति के ऊपर 144 धारा का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज करावे एवं शासकीय भूमि को मुक्त कराएं।