विधायक पंडाग्रे ने किया व्यवस्थाओं का निरिक्षण, किसानों से मुलाकात की
दिलीप पाल ब्यूरों आमला
आमला – विधायक आमला सारणी ने कोरोना 19 के इंतजामो को लेकर आमला के किसानों को बीमा मिलने एवं गेहू बिक्री केंद्र,नगर पालिका दुआरा गरीबो को दिए जाने वाले खाने के व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आमला के गावो में किसानों से मुलाकात कर उन्हें मिलने वाला बीमा की जानकारी ली एवं गावो में जनसंपर्क किया।
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडागरे जी ने आमला में क्वारेंटाइन किये गए लोगो से मुलाकात की एव अधिकारियों कोआवश्यक निर्देश दिए। विधायक जी ने गेहू खरीदी केंद्र आमला का निरीक्षण किया ,जनपद आमला में कार्यो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,नगर पालिका द्वारा संचालित रसोई का भी निरीक्षण किया एवं खाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए इसके पश्चात विधायक जी ने ग्राम रमली ,कन्नौजिया ,लालवाड़ी,झिटापाठी,अम्बाडा,नांदपुर ,ससुन्दरा ,तीरमहू सहित ग्रामो का दौरा किया एवं किसानों से जनसंपर्क कर बीमा की राशि वितरण की जानकारी ली जो प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खातों में डाली गई कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष आमला रामकिशोर देशमुख,नरेंद्र गड़ेकर,चिरोंजी पटेल,सतीश हरोडे, दिनेश राठौर,बीरबल सिंह ,भीम सिंग चौहान, अशोक नागले ,हरि यादव,गणेश यादव,भोला वर्मा ,हेमंत गुगनानी ,शिवपाल उबनारे,जितेंद्र बेले,राजेश पंडोले, संजय जैन ,रामप्रसाद पवार,रामपाल मोडक, भागवत गवहाड़े, राजू मालवीय,संजय माथांकर भीमराव माथांकर ,सुभाष पूनडे,दिनेश बारस्कर,गोपेन्द्र बघेल,संदीप देवड़े ,राकेश धमोड़े ,नितिन गबब्बर मागरदे,नीलेश राठौर ,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।