लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दो शादियां संपन्न
प्रवीण गौर
होशंगाबाद की तहसील डोलरिया के ग्राम मिसरोद में लॉक डाउन में नियमों का पालन करते हुए ग्राम मिसरोद में दो शादियां हुई जिसमे एक राहुल संग शिवानी तथा दूसरी आनंद संग सविता की। वर-वधू थे दोनों तरफ से केवल चार चार व्यक्ति शामिल हुए कोरोना फाइटरो ने शादी में पूर्ण सहयोग दिया शादियां वधू के घर पर ही संपन्न हुई।