लॉक डाउन में जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये मुस्तैदी से जुटे है ये योद्धा
दिलीप पाल ब्यूरों आमला
- प्रत्येक पंचायत में 100 लोगो को त्वरित रोज़गार का लक्ष्य लेकर जुटे है संस्कार बावरिया जी सी ई ओ जनपद
- लोगो को लाग डाउन का पालन करवाने में कही विनम्रता और कहीं सख्ती से जुटे है सुनील लाटा टी आई
कोरोना संकट के इस दौर में लॉक डाउन का पालन करवाने और लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए जुटे है हमारे ये योद्धा।बेहतर तालमेल और समन्वय का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी आमला।इनके कुशल सामंजस्य और सभी से बेहतर तालमेल से आमला क्षेत्र में सभी मिल जुल कर काम कर रहे है ।आमला क्षेत्र में लगभग 23 स्थानों पर संस्थागत क्वारन्टीन किये गए लोगों को समय समय पर भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की बेहतर व्यवस्था इनके द्वारा की जा रही है।ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरी सरकारी कार्य का कुशल सम्पादन इनके द्वारा किये जा रहे है।वही ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रोजगार मिले इस हेतु जल संरक्षण के कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा है।इससे इस परेशानी के दौर में भी लोगो को रोजगार मिले और आमला में जल का संरक्षण और संवर्धन हो सके।आगामी वित्तीय वर्ष के पंचायतों के रजिस्टर का संधारण के संबंध में भी बैठक ली जा रही है।पंचायतो में लोगो को आनाज का वितरण जरूरत मंद लोगो को प्रशासन और स्थानीय संगठनों की मदद से भोजन वितरण,मास्क वितरण और सेनेटाइजर का वितरण बराबर हो इसके लिये श्री बावरिया जी लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंच रहे है।
वही आमला में लॉक डाउन का पालन करवाने में बड़ी ही मुस्तैदी से अपनी पूरी टीम के साथ खड़े है आमला टी आई सुनील लाटा जी।कही विनम्रता और जरूरत पडने पर सख्ती के साथ पेश आ रहे है पुलिस के जवान।हर चाक चौराहे पर चौबीसों घण्टे मुस्तैदी से तैनात खड़े है।श्री सुनील लाटा के कुशल प्रबंधन से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर है।पुलिस वाहन शहर और ग्रामीण क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नज़र रखा रहा है।किसी भी स्थान पर किसी भी समय सायरन बजाता हुआ पुलिस वाहन हर गली मोहल्ले में लगातार गस्त कर रहा है।इन सभी के कुशल प्रबंधन से हम कोरोना की लड़ाई को जरूर जीतेंगे।