NSS के छात्र भी पुलिस के साथ सेवा भावना से निभा रहे दायित्व
नवील वर्मा ब्यूरो शाहपुर
शाहपुर – कोरोना को हराने हर कोई अपना अपना योगदान दे रहा है। कोई मास्क बना कर तो कोई मास्क वितरित कर , कोई भोजन व्यवस्था में सहयोग कर तो कोइ खाद्य सामग्री का वितरण कर। सभी बढ़चढ़ कर अपना दायित्व निभा रहे है। तो वही महाविद्यालय के NSS के छात्र विकास बड़कुल और रोहित वर्मा शाहपुर पुलिस थाना प्रभारी श्री यादव जी की टीम के साथ कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए पिछले 2 दिनों से थाना शाहपुर टीम के साथ सेवा भावना से NSS के दायित्वाे निभा रहे है।