पुलिस निरीक्षक चंदला द्वारा लोगो को किया जा रहा जागरूक गली मोहल्लों में पहुंचकर लोगो को किया जा रहा संबोधित
रविकांत बिदौल्या
छतरपुर – वैश्विक महामारी कोरोना के देश भर में बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं 21 दिन के लॉक डाउन को सफल बनाने दिन रात अथक मेहनत कर पुलिस महकमा एवं प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इसी बीच छतरपुर रेंज डीआईजी विवेक राज एवं जिला पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी चंदला द्वारा अलग ही अंदाज में न सिर्फ व्यवस्थाये बनाई जा रही है बल्कि लोगो को जागरूक करने पूरी सावधानी के साथ सफलतम प्रयास भी किये जा रहे है। दरअसल चंदला पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ गली मोहल्लों और इलाके में भ्रमण के दौरान प्रत्येक घर मे जनजागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। जहाँ वह सेफ्टी मास्क और अन्य सुरक्षा के उपाय कर लोगो के घरों के बाहर पहुंचकर उन्हें संबोधित कर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और घरों में रहकर ही संक्रमण को रोकने के एकमात्र उपाय के बारे में बता रहे है। इसके साथ ही उनके द्वारा अपील की जा रही है कि लॉक डाउन का पालन करे, स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल चिकित्सको से परामर्श ले,समय समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहे और सेफ्टी मास्क का उपयोग करे, जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले अन्यथा कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए घरों में ही रहे। निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हमारी टीम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित रह सके और सभी से अपील की जा रही है कि हम सबको मिलकर कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग को जीतना है और कोरोना को हराना है और भगाना है। लॉक डाउन के इस दौर में जरूरत के हिसाब से लोगो की मदद भी की जा रही है। वही लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा हैं।