पथरिया पुलिस ने वार्ड नंबर 14 में बन रही अवैध शराब के कारोबारियों को दबोचा ,140 लीटर शराब जप्त कर की कार्यवाही
स्वामी सींग गौड दमोह
दमोह, पथरिया :-पथरिया में लॉक डाउन के बावजूद बिक रही शराब। को पथरिया पुलिस द्वारा पथरिया के वार्ड नं 14 जो कि टपरिया वार्ड के नाम से जाना जाता है जिसमे पुलिस द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई पकड़ी गई शराब करीब 140 लीटर शराब जप्त की गई पथरिया थाना प्रभारी आर पी कुसमाकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पथरिया वार्ड में 14 में अर्जुन पिता शिवचरण आदिवासी के घर छापा मार कार्यवाही में पकड़ी अवैध शराब।उक्त कार्यवाही में अपराधी के घर से 40 लीटर देशी शराब के साथ 100 लीटर लाहन भी जब्त किया गया।
अपराधी पर 188 के तहत मामला बनाया गया और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।जहां एक ओर देश प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं इस बडी कार्यवाही की सराहना की जा रही है पथरिया थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ की लोगो द्वारा सराहना की जा रही है अगर इसी प्रकार कार्यवाही समय समय पर होती रहेगी तो अबैध शराब की बिक्री पर रोकथाम लगेगी।