दशहरा उत्सव समिति शाहपुर भी कोरोना महामारी में सहायता हेतु आगे आई
नवील वर्मा ब्यूरों शाहपुर
शाहपुर -कोरोना की इस वैश्विक महामारी से प्रभावितो के सहायतार्थ दशहरा उत्सव समिति शाहपुर भी आगे आई है। लॉक डाउन में सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों की है जो दैनिक मजदूरी पर जीवन यापन करते है। सबसे ज्यादा वे ही लोग प्रभावित है। जिन्हे सहायता हेतु दशहरा उत्सव समिति शाहपुर द्वारा 200 खाद्य सामग्री के पैकेट जिसमे दैनिक आवश्यक सामग्री सम्मिलित है -(आटा, चावल,तेल,आलू ,प्याज,नमक,मिर्ची,हल्दी,धनिया,साबुन,तेल,मास्क) बाटने के लिए ग्राम पंचायत शाहपुर सरपंच सचिव को अध्यक्ष राकेश परसाई की उपस्तिथि में सौपा है ।