लॉक डाउन का उल्लंघन करने तथा मास्क ना लगाने में मामले में दो पर एफआईआर दर्ज
नवील वर्मा ब्यूरों शाहपुर
ग्राम भौरा में माता मोहल्ला में लॉक डाउन का उल्लंघन करने तथा मास्क ना लगाकर श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश का उल्लंघन करता पाए जाने तथा कोराना कोविड19 महामारी के संक्रमण स्थिति पाया जाने पर चौकी भौरा थाना शाहपुर में (1) अफसर अली पिता शेर अली उम्र 35 वर्ष निवासी चौकी मोहल्ला भौरा (2) शेख इमरान पिता से अमीर उम्र 27 साल निवासी चौकी मोहल्ला भौरा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा लॉक डाउन का उल्लंघन कर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 48 एमपी 9773 हीरो होंडा सीडी डॉन से घूमते पाए जाने पर धारा 188 269 आई पी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मोटरसाइकिल जप्त की गई । इस कार्य में चौकी प्रभारी S I विनोद शंकर यादव प्रधान.आरक्षक रमेश, आ. विवेक, राहुल, सैनिक बाल किशन व दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।