5 अप्रेल को रात नौ बजे नौ मिनट तक महाशक्ति का जागरण करें -प्रधानमंत्री मोदी
मनोहर
कोरोना संक्रमण को परास्त करने के लिए फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगोंसे अपील की है कि – 5 अप्रेल की रात 9 बजे नौ मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर अपने अपने घरों में ही दरवाजों पर बालकनी में खड़े हो कर मोमबत्ती जला या दिया , टार्च , मोबाईल की फलेश लाइट जला कर महाशक्ति का जागरण करे। उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाये रखने एवं सड़कों पर भीड़ बढ़ाने जैसे किसी भी कार्य को ना करने की भी अपील की है। साथ ही देश की जनता को अब तक के संयम रखने और लाक डाउन का पालन करने के लिए धन्यवाद भी दिया।