फतेहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवीर चौहान व मान सिंह ने गांवो मे वितरण किए मास्क
संजय खान मगरोन / स्वामी सींग गौड दमोह
दमोह, फतेहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवीर चौहान और भानसिंह व गांव के ही स्वंय सेवक ने मगरोन ,सगरोन गांव में मास्क ओर खाना वितरित किया उनका यह काम लगातार जारी हैं गांव वासी उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहनीय कर रहे हैं मास्क वितरण करने के बाद लोगो के हाथ साफ करबाए और सबको घर पे रहने की सलाह दी राजवीर सेवाभाव की भावना रखते हुए गांव के मजदूरों को भी मास्क दिए और लगाने की सलाह दी और सभी को घर पे रहने की सलाह दी।