scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वरिष्ठ जनसंघी नारायणराव कनाठे को बैतूल विधायक नें दी श्रद्धांजली

Scn News India

hem

ब्यूरो रिपोर्ट

  • वरिष्ठ जनसंघी नारायणराव कनाठे को बैतूल विधायक नें दी श्रद्धांजली
  • संघर्ष के दौर में भी कार्यकर्ताओं की चिंता की

बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल के जावरा ग्राम निवासी जन संघ के प्रमुख नेता नारायणराव कनाठे के निधन पर शनिवार  6 अप्रैल को आयोजित तेरव्ही-श्रद्धांजली कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें वरिष्ठ जनसंघी को श्रद्धांजली देकर नमन किया। श्रद्धांजली सभा में बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने आठनेर क्षेत्र के जन संघ के प्रमुख नेता के त्याग, समर्पण और संघर्ष को याद करते हुए कहा कि जब जन संघ के साथ कोई भी नहीं रहता था उस संघर्ष के दौर में स्व.नारायणराव कनाठे नें निष्ठा , समर्पण के साथ जन संघ के साथ डटे रहकर कार्यकर्ताओं की चिंता की। इसलिए उनका सम्मान हमेशा बना रहना चाहिये। बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल ने स्वर्गीय नारायण राव करने के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना अर्पित की। उल्लेखनीय है कि स्व. नारायणराव कनाठे पूरे क्षेत्र में काकाजी के नाम से जाने जाते थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले भर के हजारों लोगों ने शामिल होकर वरिष्ठ जनसंघ नेता नारायण राव कनाठे को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

WhatsApp Image 2024 04 06 at 18.03.08
बाबूजी के थे चहेते
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें बताया कि जन संघ के जमानें में आठनेर क्षेत्र में जावरा ग्राम निवासी नारायणराव कनाठे के घर से ही जन संघ और चुनाव की गतिविधयों का संचालन होता था। उन्होनें बताया कि वर्ष 1967 एवं 1971 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनके पूज्य पिताजी विजय कुमार खण्डेलवाल बाबूजी एक – एक माह तक नारायणराव कनाठे के निवास पर रहकर चुनाव प्रचार का संचालन करते थे। मुन्नी भईया का उनसे बहुत लगाव था। इसलिए बाबूजी उनके घर पर ही रूका करते थे।

WhatsApp Image 2024 04 06 at 18.04.28