कोरोना वायरस को लेकर नगरपालिका वे खबर वार्डो मै फैला गंदगी का आलम
सागर देवरी – भारत मै कोरोना वायरस से जनता को बचाव हेतु प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व उच्च आला अधिकारी बडी सख्ती से सडको पर आकर कार्य कर रहे है वही देवरी मै भी उच्च अधिकारीयो के निर्देशानुसार देवरी प्रशासन अधिकारीयो द्वारा कोरोना बायरस से बचाव के लिये कई प्रकार के प्रयास उपाय किये जा २हे है साफ सफाई पर बिशेष रूप से ध्यान दिया जा २हा है जिसको लेकर देवरी नगर मै साफ सफाई दवाईयॉ छिड़काव करवा बिशेष मुहिम चलाई जा रही है मगर नगरपालिका प्रशासन को नही है कोई चिंता , नगर पालिका प्रशासन अपनी मनमर्जी मै मस्त है देवरी के बाजार बार्ड मै मंजू पटेल पूर्व पार्षद के पास की मुख्य रास्ता गंदा पानी भरा तपदील हो गया है लोगो को घर से बाहर निकलने मै भी दिक्कत है गंदगी का ये आलम है कि पूरी सड़क पर गालियो का गंदा पानी वहता नजर आ रहा है जबकि अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी के सख्त निर्देश नगरपालिका को दिये गये है कि साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दे कही गंदगी न दिखे साफ सफाई मै लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी मगर नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान देना ही नही चाहता है नगर पालिका प्रशासन नगर के 15 वार्डों पर किसी भी प्रकार से साफ सफाई पर ध्यान नही दे रहा है कल रात पटेल वार्ड की पूरी रोड लाईट बंद पड़ी रही पूरे पटेल वार्ड की नालीयॉ करीब एक साल से साफ नही गई प्रशासनिक उच्च अधिकारी बिशेष रूप से ध्यान देकर नगरपालिका को निर्देशित करे