कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में राज मेडिकल में की गई छापामार कार्यवाही
विकास सेन पन्ना…
पन्ना ब्रेकिंग – कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में राज मेडिकल में की गई छापामार कार्यवाही
स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग ने राज मेडिकल में संयुक्त रूप से मारा छापा…
अधिक दामो में सेनेटाइजर व मास्क बेचने की मिली थी शिकायत ,
राज मेडिकल के संचालक द्वारा इस कठिन परिस्थिति में भी जनता के सहयोग की अपेक्षा पैसे कमाने को दी थी प्राथमिकता
CMHO एल.के. तिवारी , तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ,खाद्य निरीक्षक सरिता अग्रवाल, कविता राठौर, पन्ना पटवारी एवं पुलिस बल मौके पर
पन्ना शहर के जिला अस्पताल चौराहा का मामला