8 से 10 दिन में बनेगी एमपी में नई सरकार -मिश्रा
मनोहर
भोपाल-सियासत में उलटफेर का दावा करते हुए बीजेपी के पुर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से अभिभाषण से पूर्व फ्लोर टेस्ट की मांग की है। मिश्रा का कहना है की वर्तमान सरकार अल्प मत में है। इस हिसाब से अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। वहीँ उन्होंने ये भी दावा किया है कि 8 से 10 दिन में एमपी में नई सरकार बन जायेगी।
बता दे की 16 मार्च से विधान सभा का बजट सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है।