5 फरवरी से शुरु हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का * फाइनल मुकाबला* फतेहपुर टीम ने मैच जीत ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा
संतोष मोदी
हटा दमोह श्री बजरंगबली क्रिकेट मैदान धूमा में श्री गंगा प्रसाद चौधरी की स्मृति में 5 फरवरी से शुरु हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का * फाइनल मुकाबला* छेवला ओर जै जै अजब श्री फतेहपुर क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें छेवला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 224 रन 6 विकेट देकर बनाये जवाब में फतेहपुर ने 18 ओवर में 226/5 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर 11 हज़ार रुपये और ट्राफी पर कब्ज़ा किया उपविजेता टीम को 5 हज़ार रूपये और ट्राफी दी गयी राम राजा वन विभाग वाले की तरफ से फतेहपुर टीम को 11 हज़ार रुपए की नगद राशि भेट की गयी फ़ाइनल मुकाबला बहुत ही मजेदार ओर मनोरंजन से भरपूर रहा दर्शको ने बहुत लुफ्त उठाया लोगो ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खूब पैसे बुले मुख्या अतिथि में दमोह के सहकारी समति के अध्यक्ष श्री गौरव पटेल जी और हटा जनपत अध्यक्ष संदीप राय जी रहे साथ में राष्ट्रीय लोक सर्वाधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटेल महेड़िया धरमग्राम वाले मंच पर खिलाड़यों का उत्साह वर्धन करने के लिए देवरी सरपंच ,डोली सरपंच ,चकरदा पूर्व सरपंच आदि गणमान्य जन मौजूद रहे आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में देखने आये
धूमा के सभी ग्रामवासियों बड़ी दिलचस्पी से टूर्नामेंट में सहयोग किया आयोजक कमेटी में मुख श्री संतोष पटेल जी, पूर्व सरपंच कैलाश पटेल, श्री कमलेश पटेल, श्री राजेश, डाल चंद, विनोद ,ईश्वर, प्रभुदयाल, देव चरण, आनंद ,प्रमोद, बृजेश, महेश, गौतम, नरेश, मुकेश,सुरेश, उदय चंद, महेश, महेंद्र पटेल कॉमेंटेटर महेंद्र, उमेश,श्याम और गब्बर तथा ऐम्पायर प्रह्लाद ,सुरेंद्र ,देवेंद्र ,आनंद रहे पूरे टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया लीग हुये फिर सुपरआठ फिर सेमीफाइनल मे धरमग्राम और छेवला ,फतेहपुर और बिला फिर फाइनल हुआ कुछ गांव वालों को इस आयोजन से रोजगार भी मिला इस प्रकार के ग्रामीण स्तर पर आयोजित कार्यक्रम से ग्रामीण प्रतिभाएं उभर रही हैं जो देश विदेशों में अपना एवं देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं मध्य प्रदेश शासन के मुख्य मंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम युवा शक्ति समिति के माध्यम से ऐसे आयोजन करने की मांग करते हैं ताकि युवा प्रतिभा उभर कर नाम रोशन करे