बाबा मठारदेव के तलहटी मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 11111 पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक
प्रवीण सोनी सारनी
सारनी -श्री 1008 बाबा मठारदेव के तलहटी मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 11111 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया एवं श्री श्री विजयासन देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा शिव भजन का आयोजन किया गया ग्रुप के छिंदवाड़ा से पधारे शालिनी चौहान ने मेरा भोला है भंडारी भजन सुना कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही पूनम भ्रम में ने सुटे चिलम पे चिलम भजन की प्रस्तुति दी आमला से पधारे सुरेश रामपुरा जी द्वारा बाबा मठारदेव का भजन प्रस्तुत किया गया वही बैतूल से अभिषेक राजपूत सारणी से लक्की निखिल राकेश भूपेंद्र बडोनिया सभी ने बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई इस आयोजन में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली समिति के डीके गौतम जी ओंकार सिंह राजपूत जी विशाल सबसे जी राजा सोनी जी हेमंत जैन जी गुड्डू बडगूजर जी नीरज पटने जी भावेश लातूर कर जी राकेश सोनी जी प्रवीण सोनी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे