बैक फुट पर सरकार, आदेश वापस, जारी करने वाले अधिकारी को विभाग से हटा मंत्रालय में किया अटैच
मनोहर
नसबंदी मामले में जारी आदेश पर सरकार ने यू टर्न ले कर आदेश को वापस ले कर जारी करने वाले एन एच एम की संचालक छवि भरद्वाज को स्वस्थ विभाग से हटा के मंत्रालय में अटैच किया है।
बता दे कि एन एच एम की संचालक छवि भरद्वाज ने 11 फरवरी को विभाग के कर्मचारियों को नसबंदी का टारगेट पूरा करने के लिए आदेश जारी किया था। जिसमे प्रत्येक कर्मचारी को 10 -10 नसबंदी का टारगेट दिया गया था। टारगेट पूरा नहीं करने पर वेतन काटने एवं अनिवार्य सेवा निवृति देने जैसा आदेश दिया गया था। अब टारगेट नही तो वेतन नही के आदेश के चलते कमलनाथ सरकार बैक फुट में आ गई थी,सरकार ने आदेश वापस लेने के साथ ही मामला को ठंडा किया,मामला गर्माने के बाद मंत्री पी सी शर्मा ने स्वस्थ मंत्री तुलसी सीलावट से बात कर छवि भरद्वाज को हटा दिया, नसबन्दी टारगेट पूरा नही होने और वेतन कटने के इस आदेश से कर्मचारी में आक्रोश पनप रहा था।