एनएच थर्टी पर पल्टी बोलेरो बाईपास घुनवारा-रैगवां बीच
कामता तिवारी
ब्यूरो सतना
Scn news india
मैहर- घुनवारा-रैगवां बाईपास मे बोलैरो एक राहगीर को बचाने के चक्कर में खुद पलट गई, हलांकि कोई हताहत नहीं हुआ, मगर सबसे बड़ी लापरवाही देखीजाये तो रोड़ निर्माण एजेंसी की है,क्योंकि घुनवारा और रैगवां के बीच कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये,और ना ही राहगीरों के निकलने के लिये भी सुरक्षित सुगम रास्ता बनाया गया,जिसके कारण आये दिन कोई न कोई घटना घुनवारा-रैगवां बाईपास मे घटती रहती हैं,आखिर कबतक मे रोड़ एजेंसी राहगीरों के हित मे भी कदम उठाएगी,देखाजाय तो रोड़ तो जैसे तैसे बनके हुई तैयार,मगर सुरक्षा के कोई नहीं इंतजाम।