त्रिवेणी गौशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व गौमाता से आती है समृद्धि: मोहन नागर
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल गोसंवर्धन और गौसंरक्षण के क्षेत्र में विगत 25 वर्षो समर्पित भाव से काम कर रही त्रिवेणी गौशाला झगडिया में सोमवार को गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया। गोपाष्टमी पर्व पर सेंकडो लोगों ने त्रिवेणी गौशाला में शौमालाका पूजन और आरती की। त्रिवेणी गौशाला संचालन समिति ने गौशाला के संस्थापक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे राधेश्याम पांडे के चित्र पर माल्यार्पण दूर उनके सेवाभाव को याद किया। गोपास्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव, प्रसिद्ध पर्यावरणविद, चिंतक, विचारक शिक्षाविद मोहन नागर ने वहा कि गौमाता से समृद्धि आती है। जहाँ गाय रहती है, वहाँ बीमारियाँ नहीं फैलती, मनुष्य की आयु लंबी होती है, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, जंगल खेती समृद्ध होते है। श्री नागर ने कहा कि समृद्धि के लिए गौ संरक्षण के साथ ही गौ आधारित खेती पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम को सांसद डी.डी. उइके ने भी संबोधित किया। त्रिवेणी गौशाला के सचिव मनीष सिंह ठाकुर नें गौ शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
गौशाला के प्रकल्पों का किया भ्रमण, गौ उत्पादौ की खरीदी
त्रिवेणी गौशाला झगडिया में गोपाष्टमी पर्व पर सैकडो लोगों ने गौमाता का पूजन करने के साथ ही गौशाला के प्रकल्पों का भ्रमण किया और गौ उत्पादों की खरीदी भी की । गोपाष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने त्रिवेणी गोशाला परिसा में स्थित गौवंश निवास, कंडा, लकड़ी निर्मित केन्द्र, चिकित्सालय, जैविक खाद, निर्माण यूनिट, किसान प्रशिक्षण केन्द्र सहित अन्य प्रकल्पों का भ्रमण किया। त्रिवेणी गौशाला परिसर में लगाई गई गाँ उत्पादोंकी प्रदर्शनी से सैकड़ो लोगों ने हवन कंडा, धूपबत्ती, गौनाइल, गौ मूत्रअर्क नेत्राजन, जैविक खाद सहित अन्य गौ उत्पादों की खरीदी की। कार्यक्रम में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। गोपाष्टमी पर्व कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, भारत भारती शिक्षा समितिसचिव मोहन नागर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, श्याम अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, चाटर्ड एलाउन्टेट प्रदीप खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र महेश्वरी, डॉ. एमएल राठौर, पिंटू राज सिंह परिहार, राजेश साहू, नारायण धोटे, रश्मि साहू, ग्राम पंचायत कढ़ाई की सरपंच पुष्पा झरबड़े, त्रिवेणी गौशाला झगडिया के संरक्षक नवीन तातेड़, अध्यक्ष राजेश मेहता, उपाध्यक्ष पंजाबराव मगरदे, सचिव मनीष सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामराव वराठे संचालकगण दीपक कपूर, विमल दुबे, विवेक सिंह भदौरिया, ऋ षिराम सरले, रामभरोस यादव, तनुज शाह प्रबंधक मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे।