मुलताई क्षेत्र में आंवला नवमी मनाई गई
सुनील नाडेकर की रिपोर्ट
मुलताई एवं साईखेड़ा थाना क्षेत्र में आंवला नवमी मनाई गई ,जगह जगह माताओं बहनों ने आवले के वृक्ष के पास जाकर पुजा अर्चना की और श्री समृद्धि एवं परिवार की खुशहाली के लिए कामना करते हुऐ, आयुर्वेद के मतानुसार वानस्पतिक औषधीय गुणों से युक्त आवला वृक्ष के औषधीय वृक्ष के संरक्षण का प्रण लेकर वृक्ष के छाव में सहपरिवार भोजन किया। वहीँ कनकधारा स्त्रोत्र पाठ भी किया।