खुद के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले वायरल वीडियो के बाद डिप्टी रेंजर निलंबित-जाँच शुरू
ब्यूरो रिपोर्ट
देवास के डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ का वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग ने आनन् फानन में उसे निलंबित कर दिया है। बता दे की सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में गौड़ अपने भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। जिसमे किसी जांच में निरिक्षण के दौरान उन्होंने खुद यह कबूला है कि राजनीति और पैसे की दम पर खातेगांव में रेंजर का चार्ज लिया। जिसने कहा एक लाख दो दिए जिसने कहा दो लाख दो दिए। वे वीडियो में कहते दिख रहे हैं, या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो। चार्ज लेने के बाद सिंगल मकान था उसे डबल कर लिया और पुरानी गाडी बदल नई खरीद ली। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो जब मीडिया के माध्यम से ऊपर अधिकारियों तक पंहुचा तो भगदड़ मच गई।
और आनन् फानन में विभाग ने जांच टीम बना वीडियो की सचाई का पता लगाया। वीडियो की सत्यता सामने आने के बाद डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को निलंबित कर दिया गया है।