सतपुड़ा प्लांट में अपना हक व अधिकार मांगने पर काम से निकला सीएचपी में कार्यरत लोकनाथ कंपनी मैं कार्यरत थे मजदूर
ब्यूरो रिपोर्ट
पिछले कई दिनों से सतपुड़ा प्लांट के सी एच पी में कार्यरत लोकनाथ कंपनी में मजदूरों के शोषण के मामले में नया मोड़ आया है मजदूरों द्वारा अपना हक व अधिकार मांगने के लिए प्रदर्शन किया गया था इसके बाद अब उन्हें एक-एक कर काम से निकाला जा रहा है कंपनी में कार्यरत फील्ड ऑपरेटर सुरेंद्र हरसूले और गोपाल ठाकुर को काम से बंद कर दिया गया है और अन्य चार ऑपरेटर को भी नोटिस देकर उक्त प्रदर्शन के लिए उचित जवाब मांगा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चारों फील्ड ऑपरेटरो ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है और उधर लोकनाथ कंपनी द्वारा प्रदर्शन करने वाले अन्य मजदूरों को भी नोटिस देकर निकालने की तैयारी की जा रही है
उक्त पूरा घटनाक्रम मजदूरों द्वारा अपने हक एवं अधिकार मांगने के लिए किया गया था मजदूरों के अपने श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर ठेका श्रमिक संघ द्वारा दिवाली के कुछ दिनों पूर्व ही ज्ञापन सौंप कर सीएचपी में कार्यरत लोकनाथ कंपनी एवं ई एस पी में कार्यरत क्रांति कंपनी में कार्यरत मजदूरों सहित प्लांट में कार्यरत अन्य सभी मजदूरों को विधि अनुरूप बोनस देने की मांग की गई थी जिसमें लोकनाथ कंपनी द्वारा 2000 एवं ईएसपी में कार्यरत क्रांति कंपनी द्वारा कोई राशि नहीं दी गई
इसके बाद से दोनों ही कार्य स्थलों पर प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया था
अपने हक,अधिकार की लड़ाई में मजदूरों द्वारा अपने साथियों को काम से निकाले जाने को लेकर उनमें कॉफी आक्रोश है और मजदूरों द्वारा भी कंपनी से लड़ाई कर अपना हक व अधिकार पाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है एवं सतपुड़ा पावर प्लांट में कार्य करने वाले सभी मजदूरों को एकजुट किया जा रहा हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही मजदूरों की एक बड़ी बैठक होनी है मजदूरों द्वारा अपना हक व अधिकार मांगने पर उन्हें काम से निकालना उचित नहीं है