आस्था विश्वास का महापर्व “छठ पूजन” का आज सूर्य देव को सूर्योदय का अंतिम ‘जल अर्घ’ देकर किया जा रहा समापन
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट:
आस्था एवं विश्वास के महापर्व ‘छठ पूजन’ के लिए आज अंतिम दिन विद्युत नगरी, सारणी के ‘छठ घाट’ पर सूर्य नारायण देव को सूर्योदय अंतिम जल अर्घ देकर छठ पर्व का समापन किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम कल रविवार की संध्या बेला से ही आराम भी किए जा रहे हैं, आज सोमवार सुबह तक कार्यक्रम अनवरत रूप से चल रहे हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, सांसद, तहसीलदार एवं नेतागण यहां उपस्थित हैं।
आपको बता दे कि आज सोमवार सुबह से ही छठ व्रतधारियों के द्वारा सूर्योदय के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कुछ ही देर बाद सूर्य नारायण देव दर्शन होने जा रहे हैं और श्रद्धालुओं के द्वारा सूर्य नारायण देव को ‘अंतिम जल अर्घ’ देकर छठ पूजन कर छठ पूजन का समापन किया जाएगा।