scn news indiaबैतूल

मतदान करने सात समुंदर पार से आठनेर पहुंची प्रशिती जायसवाल लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है प्रशिती

Scn news india


विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए एक-एक वोट कीमती है। यह बात चुनाव आयोग विभिन्न प्रसार माध्यमों से लोगों को समझाता आ रहा है। इसके बावजूद काफी गिनती में मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र तक नहीं जाते। वहीं दूसरी ओर बैतूल विधानसभा के आठनेर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महात्मा गांधी कॉलेज आठनेर के संचालक प्रदीप कुमार जायसवाल की बेटी प्रशिती जायसवाल ने सात समुंदर पार कर आठनेर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर आम जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा किया है। प्रशिती जायसवाल लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। लंदन से 02 साल बाद वह अपने गृह नगर आठनेर पहुंची। यहां उन्होंने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में बूथ क्रमांक 287 पर वोटिंग की। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पढ़ाई के लिए बाहर गए छात्र-छात्राएं हों, विदेशों में नौकरी करने वाले युवा हों या युवती फिर 100 साल की उम्र पार करने वाले बुजुर्ग, सभी लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देने में पीछे नहीं रहे। पूरे मध्य प्रदेश समेत बैतूल जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर वोट डालने मतदाता काम छोड़कर मतदान केंद्र पर पहुंचे।