scn news indiaसतना

आईटीबीपी फोर्स के जवानों को दी विदाई

Scn news india

कामता तिवारी

सतना- जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान केंद्रों में की गई थी। सुरक्षा बलों की विभिन्न कंपनियों ने मतदान कार्यक्रम को संपन्न कराने मतदान दलों की रवानगी, मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा एवं मतदान दलों की सकुशल वापसी का मोर्चा संभाले रखा। मतदान कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद आईटीबीपी के जवानों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विदाई दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डाॅ परीक्षित झाड़े एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार उपस्थित रहे।