scn news indiaबैतूल

सारणी के ‘छठ घाट’ पर छठ व्रतधारियों की धूम, सजी दुकानें एवं आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Scn news india

जयराम प्रजापति की रिपोर्ट:
लोकतंत्र के महापर्व के पश्चात ‘आस्था एवं विश्वास’ का महापर्व ‘छठ पूजा’ के आयोजन हेतु सतपुड़ा जलाशय, सारणी के छठ घाट पर ‘नगर पालिका, सारनी’ के द्वारा विशेष आयोजन एवं व्यवस्थाओं की गई। नगर पालिका ने हर छोटी से छोटी व्यवस्था पर बहुत अच्छे ढंग से ध्यान दिया और हर कमी को पूरी किया। नगर पालिका के द्वारा उचित साफ सफाई की व्यवस्था, उचित रोशनी की व्यवस्था, सजावट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुझाव शिकायत केंद्र की व्यवस्था, पूजन व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, वाटर सेफ्टी जैकेट, नाविकों, चलित शौचालय व्यवस्था के अतिरिक्त हर संभावित व्यवस्थाएं की गई हैं।
विद्युत नगरी, सारनी के ‘छठ घाट’ पर लगभग 9,000 से अधिक छठ व्रतधारियों का भारी जनसमूह संगठित होता है।
चुंकि इतने बड़े जनसैलाब को सुरक्षित रूप से कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए ‘सुरक्षा का पैमाना’ विशेष महत्व रखता है इसलिए ‘एसडीओपी, सारणी’ के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस पर्व को मनाने के लिए, समुचित सुरक्षा के लिए ‘अतिरिक्त पुलिस बल’ का प्रयोग किया गया।

‘भोजपुरी एकता मंच, शोभापुर-पाथाखेड़ा-सारनी’ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन अत्यधिक उचित तरीके से किया जा रहा है व्यवस्थाएं अति उत्तम है। आपको बता दे कि छठ पर्व के तीसरे दिन घर की विशेष पुरुष जैसे पति या बेटा बांस की बनी टोकरी में पूजन सामग्री के रूप में फूल, प्रसाद, फलों को लेकर घाट तक लेकर जाता है और फिर वापस लाता है। यही क्रम पर्व की चौथे अंतिम दिन सूर्योदय के समय घाट पर पुनः इस प्रकार की डोकरी गोली कर घाट पर जाता है और अंतिम सूर्य देव को जल अर्घ देकर व्रत का समापन करते है। तीसरे दिन सूर्योदय से ही छठ व्रत धारी अपना ‘निर्जला व्रत’ आरंभ कर देते हैं और सूर्यास्त के समय घाटों पर सूर्य नारायण को जल अर्घ देकर माता छठी का पूजन आरंभ की जाती है। यह व्रत चौथे दिन सूर्योदय को जल अर्पित देने के पश्चात संपूर्ण विधि विधान से पूजन कर छठ पूजन का समापन किया जाता है। यह व्रत चौथे दिन सूर्योदय को जल अर्पित देने के पश्चात संपूर्ण विधि विधान से कर छठ पूजन का समापन किया जाता है।
छठ घाट पर सभी व्यवस्थाओं के अतिरिक्त मेलों की तरह दुकानों की सजावट की गई है। यहां पर पूजन पाठ की सामग्री, खेल खिलौने एवं अल्पाहार के लिए विशेष दुकानों की व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर छठ पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ नागरिक बिना जातिधर्म के भेद भाव के मनाया जा रहा है। आप भी इस आयोजन के संपन्न होने का उत्साह छठ घाट पर आज सोमवार सुबह से ही देख सकते हैं आप सभी का छठ घाट सारणी पर स्वागत है।