scn news india

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता, फाइनल में भारत को छह विकेट से हराया

Scn news india

विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया  ने भारत को 6 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर  ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है।

वहीं भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह  गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।