भारत आलआउट – विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । वही भारत ने बल्लेबाजी की। भारत ने 50 ओवर में 10 विकेट खो कर 240 रन बनाये है । और ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया है।
भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन इस तेजी को बाकी प्लेयर जारी नहीं रख सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। पैट कमिंस को 2 विकेट मिले।