scn news indiaबैतूल

प्रेमिका से मिलने गए युवक के परिजनों ने की पीट पीट कर हत्या , शव पहाड़ी पर दफनाया

Scn news india

 

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

बैतूल – चुनावी सरगरमी के बीच जिला मुख्यालय से 12 किलोमिटर दूर ग्रामकुम्हार टेक की सूर्या टेकडी पर तीन दिन से लापता लोहिया वार्ड निवासी युवक सोनू मोरे (28) की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।  जानकारिनुसार मामला  प्रेम प्रसंग का है।  बैतूल के लोहिया वार्ड का एक युवक प्रेमिका से मिलने ग्राम कुम्हारटेक गया था , जहाँ युवती के पिता भाई एवं जीजा ने उसे देख लिया।

जिसके बाद तीनो मिलकर युवक की बे दम पिटाई कर दी। पिटाई से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद आधी रात को कुम्हारटेक से कुछ दुरी पर सूर्या टेकडीके जंगल में उसकी लाश  दफना दी । मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक के परिजन युवक के लापता होने की शिकायत करने थाने पंहुचे। पुलिस की छान बिन में युवक की लोकेशन कुम्हारटेक निकली जहाँ उसकी मोटर बाइक भी मिली। पुलिस को मिली मुखबिर से सुचना पर जब युवती के पिता से कड़ाई से  पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया है।

वही आज पुलिस की टिम में रेस्क्यू कर लाश को सूर्य टेकडी के जंगल से बाहर निकल लिया है। मृतक युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसका 3 माह का एक बच्चा भी है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अन्य दो लोगो की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल के लोहिया वार्ड निवासी सोनू मोरे (28) बुधवार रात में घर से नही लोटा था। इस पर मृत युवक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थीं। इस बीच गुरुवार को उन्हें पता चला कि मोनू की मोटर साइकिल बैतूल के 14किलोमीटर दूर ग्राम कुम्हारटेक में एक मकान के सामने खड़ी है। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

इस पर पुलिस ने उस घर में रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर यह खुलासा हुआ कि युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद उसे पहाड़ी पर ले जाकर दफना दिया है। इसके बाद पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का पीएम कराया है।

 

बताया जा रहा है कि युवक सोनू का कुम्हारटेक निवासी एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। वह उससे मिलने अक्सर कुम्हार टेक आया करता था। घटना के दिन भी वह प्रेमिका से मिलने गया था। इस बीच प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया। इसके बाद उसे घेर कर जमकर मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। थीं किसी को पता न चले करके लाश को 2 किलोमीटर दूर सूर्या पहाड़ी पर ले जाकर दफना दिया।

इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करने वाले युवती के दो आरोपी रिश्तेदार फरार हैं। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।