मतदान केन्द्र पर पहुंच कर 18 वर्ष के युवा से 80 वर्ष के बुजुर्गो ने किया मतदान
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- मतदान को लेकर लोगो में दिखा उत्साह सुबह 7 बजे से ही लोगो ने लाईन में लगना शुरू कर दिया था अधिकांश बूथों पर दोपहर तक 50% प्रतिशत मतदान हो गया था बूथों की संख्या कम होने के कारण कई बूथों पर लंबी कतार लग गई थी सांईखेड़ा समेत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला एक ओर जहां 18 वर्ष का युवा वर्ग सुबह ही मतदान करने मतदान केन्द्र पर पहुंच गया व्ही दोपहर के समय मतदान केन्द्र पर पहुंच कर 80 वर्ष के बुजुर्गो ने मतदान किया अधिकांश जगह किए गए मतदान का प्रतिशत देखा जाय तो 80 % रहा सभी मतदान केन्द्र पर मतदान शांति पूर्ण हुआ।