scn news indiaबैतूल

मतदान केन्द्र पर पहुंच कर 18 वर्ष के युवा से 80 वर्ष के बुजुर्गो ने किया मतदान 

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- मतदान को लेकर लोगो में दिखा उत्साह सुबह 7 बजे से ही लोगो ने लाईन में लगना शुरू कर दिया था अधिकांश बूथों पर दोपहर तक 50% प्रतिशत मतदान हो गया था बूथों की संख्या कम होने के कारण कई बूथों पर लंबी कतार लग गई थी सांईखेड़ा समेत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला एक ओर जहां 18 वर्ष का युवा वर्ग सुबह ही मतदान करने मतदान केन्द्र पर पहुंच गया व्ही दोपहर के समय मतदान केन्द्र पर पहुंच कर 80 वर्ष के बुजुर्गो ने मतदान किया अधिकांश जगह किए गए मतदान का प्रतिशत देखा जाय तो 80 % रहा सभी मतदान केन्द्र पर मतदान शांति पूर्ण हुआ।