scn news indiaबैतूल

सभी मतदाताओं-कार्यकर्ताओ का आभार-हेमंत खण्डेलवाल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल। बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शुक्रवार को हुए मतदान के लिए सभी मतदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में मतदाताओ ने अपने विधायक को चुनने के लिए जिस उत्साह से मतदान किया वह सराहनीय है। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओ का भी आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ ने रात-दिन मेहनत कर चुनाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री खण्डेलवाल ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारियो, कर्मचारियो सहित प्रशासन पुलिस के अधिकारियो, कर्मचारियो का भी आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।