सुबह 7:00 से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार- शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा मतदान
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट:
मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव आज 17 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा हैं। इसी क्रम में बैतूल जिले के विधानसभा आमला-130 (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित सीट में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची (प्रारूप 7-क) के अनुसार चुनाव संपन्न किया जा रहा है।
बता दे कि इस सूची में क्रमवार प्रत्याशियों की जानकारी:
1. मनोज मालवे, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से चुनाव चिन्ह ‘पंजा’
2. डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) से चुनाव चिन्ह ‘कमल’
3. रूपेश पंडोले, बहुजन मुक्ति पार्टी से चुनाव चिन्ह ‘चारपाई’
4. रंजना बामने, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव चिन्ह ‘आरी’
5. जोशुआ गणेश अतुलकर, निर्दलीय से चुनाव चिन्ह ‘पेंसिल डिब्बा’
6. सदाराम झरबड़े, निर्दलीय से चुनाव चिन्ह ‘ऑटो रिक्शा’
7. हरिपाल बिहारी, निर्दलीय से चुनाव चिन्ह ‘गन्ना किसान’
इस प्रकार कुल 7 प्रत्याशियों ने इस लोकतंत्र के महापर्व में खिलाड़ियों के रूप में भाग लिया है। उपर्रोक्त बताए गए क्रम के अनुसार ही ‘ईवीएम मशीन’ (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में बटनों की व्यवस्था की गई हैं। ‘ईवीएम’ मशीन में नंबर 8 की बटन पर “नोटा” को दबाकर आप ‘इनमें से कोई नहीं’ जिसका मतलब इस बटन को दबाने पर मतदाता किसी भी प्रत्याशी को मतदान नहीं करना चाहते हैं, यह प्रदर्शित होता है।
बता दे कि आज सुबह 7:00 बजे के पूर्व से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर बहुत ही उत्साह हैं। मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। जिसमे पुरुष एवं महिला दोनों मतदाताओं में एक समान उत्साह दिखाई दे रहा है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों एवं आदेशो का पूर्णता एवं सख्ति के साथ पालन किया जा रहा है।
मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं विकलांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का उचित प्रबंध किया गया है। मतदान केन्द्रो पर स्वच्छ पीने के जल की उत्तम व्यवस्था की गई है मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंट का भी प्रयोग किया गया है। कुल मिलाकर इस बार निर्वाचन आयोग की व्यवस्थाएं बहुत ही उत्तम दिखाई दे रही है। हमें आशा है कि इस बार प्रदेश को एक ईमानदार और मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने वाली सरकार मिलेगी ऐसी मंगल कामना है।