केंद्रीय मंत्री ने किया मतदान
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मंडला जिले की निवास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने अपनी पत्नी सहित बूथ क्रमांक 131 गृह ग्राम जेवरा में मतदान किया। वही इस दौरान मीडिया से बात चीत करते हुए कुलस्ते ने कहा सुबह से मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उतसाह देखा जारहा है। इस बार सबसे ज्यादा हर पुलिंगबुथ पर महिलाओं की संख्या ज्यादा दिख रही हैं।
साथ ही कहा लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदेश की महिलाएं व पुरुष उठा रहे हैं। जिसकों देखते हुए लगा रहा निवास विधानसभा सहित प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।
फग्गनसिंह कुलस्ते- केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी