scn news indiaकटनी

लाइन में लगकर कलेक्टर, एसपी ने किया मतदान

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले में शुरू हुआ मतदान, लाइन में लगकर कलेक्टर, एसपी ने किया मतदान, सुबह से अधिकारी ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगी कतार

कटनी। जिले में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 से प्रारंभ हो चुकी है। सबसे पहले कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कतार में लगकर आम मतदाता की तरह मतदान किया।

कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मतदान केंद्र 243 शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी पहुंच कर मतदान किया। मतदान के दिन आज सुबह से ही कलेक्टर एसपी विभिन्न मतदान केदो का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे हुए हैं। मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ करा दी गई। विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ सुबह से ही नजर आने लगी है। उत्साह पूर्वक मतदान केंद्रों में मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी बनने परिवार सहित पहुंच रहे हैं।

चप्पे चप्पे पर रखी जा रही नजर
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। संबंधित अधिकारियों के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुए प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केदो के आसपास जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।