scn news indiaबैतूल

287 माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर निगाह

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • 287 माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर निगाह
  • 1581 मतदान केंद्रों के लिए गुरुवार को रवाना होंगे मतदान दल

बैतूल-उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा निर्वाचन के लिए गुरुवार को 1581 मतदान दल रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि एक टीम में 6 सदस्य होंगे। मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी एवं दो सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं।

—क्रिटिकल मतदान केंद्रों हेतु माइक्रो आब्जर्वर—
श्री अहमद ने बताया कि 444 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए 287 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। शेष क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ की कंपनी तैनात की गई है। कुछ स्थानों पर एक ही स्थान पर एक से अधिक मतदान केंद्र होने पर एक ही सुरक्षा दल निगरानी करेगा। श्री अहमद ने रिटर्निग अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा करते हुए मतदान दल के लिए सामग्री वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।