शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान सामग्री का हुआ वितरण कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मण्डला विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 16 नवंबर को प्रातः 6 बजे से मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया । इस संबंध में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सभी तरह की तैयारियां की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि सामग्री वितरण के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कुल 47 काउंटर बनाए गए।….. बिछिया विधानसभा के लिए 17, निवास विधानसभा के लिए 16 तथा मंडला विधानसभा के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में 2-2 रिजर्व काउंटर भी बनाए गए हैं। एक काउंटर से 2 सेक्टर की सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों को मूल आदेश वितरण के लिए प्रति विधानसभा 16 काउंटर बनाए गए हैं।….. सामग्री वितरण स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतदानकर्मियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है जो मतदान दल के सदस्यों को आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करेगा।
मतदानकर्मियों की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर में संकेतक लगाए गए हैं। बिछिया विधानसभा के संकेतकों में हरे रंग, निवास विधानसभा के संकेतकों में लाल रंग तथा मंडला विधानसभा के संकेतकों में नीले रंग का उपयोग किया गया है।….. सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल में मतदान दल के सभी सदस्यों सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
कर्मचारियों की सुविधा की दृष्टि से पॉलीटेक्निक परिसर में पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना